इटारसी। कलचुरी समाज के तत्वावधान में भगवान सहस्त्रबाहु जयंती महोत्सव के दूसरे दिन कलचुरी भवन नई गरीबी लाइन में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं।
इस दौरान शतरंज प्रतियोगिता, कैरम प्रतियोगिता, लूडो, धीमी स्कूटर रेस प्रतियोगिता में समाज के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कैरम प्रतियोगिता में प्रथम उत्कर्ष मालवीय, द्वितीय सत्यम शिवम रहे। चैस में जूनियर वर्ग में प्रथम अभ्युदय मालोनिया, द्वितीय रिदम जयसवाल, लूडो में प्रथम हिमांशु राय, द्वितीय रूपेश जयसवाल, सीनियर वर्ग चैस में प्रथम शशांक मालवीय, द्वितीय अंश मालवीय रहे। भगवान सहत्रबाहु जयंती आयोजन समिति के नीलेश मालोनिया ने बताया कि धीमी स्कूटर रेस में प्रथम शीर्ष चौकसे, द्वितीय उत्कर्ष मालवीय और तृतीय प्रिंस शिवहरे रहे।