15 जुलाई तक पानी शहर में आने की उम्मीद
इंटेकवेल से फिल्टर प्लांट तक टेस्टिंग सफल
इटारसी। जिस रफ्तार से मेहराघाट में जल आवर्धन योजना का काम चल रहा है, यही रफ्तार रही तो आगामी 10 से 15 जुलाई के बीच शहर में तवा का पानी आने की पूरी उम्मीद है। दोषियान ने आज इंटेकवेल से क्लीयर वाटर प्लांट तक पानी लाने की सफल टेस्टिंग की। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश दुबे, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, सभापति राकेश जाधव, सब इंजीनियर मुकेश जैन और दोषियान के प्रोजेक्ट इंचार्ज महेश मिश्रा ने पंपों की पूजा की।
श्री मिश्रा ने बताया कि इंटेकवेल से क्लीरियर वाटर प्लांट तक पानी बिना किसी बाधा के आ गया है। यहां से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और फिर समवेल तक आने में एक सप्ताह का वक्त लगेगा। सभी बिल्डिंग की पुताई का कार्य भी शुरु कर रहे हैं। बिजली फिटिंग कंपलीट हो चुकी है। शेष बचे कार्यों को आगामी दस दिन में पूरा कर लिया जाएगा।
सीएमओ सुरेश दुबे ने कहा कि 10 जुलाई तक सारा काम खत्म कीजिए, अब और इंतजार नहीं कर सकते हैं। नगर पालिका की टीम ने इंटेकवेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर फिल्टर प्लांट और पंप हाउस का निरीक्षण किया और काम की गति से संतोष जताया। विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल ने कहा कि 10 से 15 जुलाई के मध्य शहर को जल आवर्धन योजना के माध्यम से तवा का जल प्रदाय करने की शुरुआत करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा के मार्गदर्शन में काम को गति मिली और आज हम शहर को तवा का पानी देने के सपने को साकार करने के काफी करीब आ गए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. शर्मा से निवेदन किया है कि इस महती योजना के माध्यम से शहर को जलप्रदाय करने की शुरुआत करने मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जाए। हमारा प्रयास है कि इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री स्वयं करें।