सावधान! भ्रमित करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

Post by: Manju Thakur

Updated on:

होशंगाबाद। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी अयोध्या मामले में फैसले की स्थिति में जिले में शांति व्यवस्था दुरूस्त रहे इस उद्देश्य से समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि सभी धार्मिक व संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करें। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक का आयोजन करें, सूचना तंत्र को मजबूत रखें, भ्रम फैलाने के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें। अपने क्षेत्रों के संदेहास्पद व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। सोशल मीडिया पर प्रसारित संदेशों की सतत मानीटरिंग करें। उन्होंने समस्त पुलिस अधिकारियों को कहा कि वे बल्बाड्रिल, आंसू गैस, शस्त्रों की जांच कर निवारण की पूर्व तैयारियां सुनिश्चित कर लें। समस्त अधिकारियों से स्पष्ट किया कि विशेषकर संवेदनशील स्थान जैसे तवा डेम, धार्मिक स्थल, मेला स्थल, पानी के स्त्रोत आदि की सतत निगरानी की जाए। उन्होंने समस्त एसडीएम, थाना प्रभारियों से उनके द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विशेष परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी स्थिति में अवकाश स्वीकृत न किये जाएं। पुलिस अधीक्षक एमएल छारी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्रांतर्गत सतत निगरानी करें और विभिन्न विचारधाराओं के लोगों से संपर्क कर उन्हें जागरूक करें।

error: Content is protected !!