सिंधिया के सत्याग्रह में शामिल होंगे तन्खा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। छह निर्दोष किसानों की गोलीकांड में हुई हत्या के विरोध में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा 14 जून, बुधवार को भोपाल में सत्याग्रह किया जा रहा है जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के लीगल सेल के चेयरमैन विवेक कृष्ण तन्खा भी विशेष रूप से भोपाल पहुंच रहे हैं। उक्ताशय की जानकारी रमेश के साहू एडव्होकेट ने दी।
उल्लेखनीय है कि श्री तन्खा ने विगत दिनों पुलिस फायरिंग में मारे गये निहत्थे एवं निर्दोष किसानों के परिवारों को न्याय दिलाने हेतु दोषियों के विरूद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज किये जाने हेतु कानूनी कार्यवाही किये जाने का वक्तव्य जारी किया है। श्री साहू ने जिला कॉग्रेस, नगर कांग्रेस, ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, कांग्रेस आईटी सेल, कांग्रेस सेवादल, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एवं सिंधिया फैन्स क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से निवेदन किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भोपाल पहुंचकर श्री सिंधिया के सत्याग्रह को सफल बनाये एवं विवक कृष्ण तन्खा द्वारा किसानों को न्याय दिलाने हेतु लिये गये संकल्प को संबल प्रदान करें।

error: Content is protected !!