सीएमओ ने किया शहर का दौरा

इटारसी। लगातार बारिश के बाद शहर के कई हिस्से में पानी भर गया। हालात यह थे कि लोगों के घरों में एक से डेढ़ फुट तक पानी था। ईरानी डेरे में तो परिवार की बुजुर्ग महिलाएं बर्तन से पानी बाहर कर रहीं थी। कुछ घरों में मोटर लगाकर पानी निकाला जा रहा था। सुबह सीएमओ अक्षत बुंदेला ने स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी के साथ शहर के कुछ जलमग्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और पानी निकासी की व्यवस्था करायी।
सुबह मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला ने शहर के कुछ क्षेत्रों का निरीक्षण किया और बारिश के बाद बनी स्थिति देखी। सीएमओ पुरानी इटारसी के कुछ क्षेत्र में गए, इसके बाद नवमी लाइन, ईरानी डेरा क्षेत्र, सिंधी कालोनी की गलियों को देखने गए। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर अतिक्रमण की समस्या है, जिसके कारण जल निकासी नहीं हो पा रही थी। ऐसे स्थान चिह्नित किए हैं, जिनके जल्द तोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिनके अतिक्रमण के कारण निकासी नहीं हो पा रही है, वे अपने अतिक्रमण तोड़ लें नहीं तो नपा जेसीबी से तोड़े देगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!