सीएमओ ने ली अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नवागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरिओम वर्मा ने अपने कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों से परिचय के लिए नपा सभागार में एक बैठक ली। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों का परिचय लेकर कुछ निर्देश भी दिए।
नगर पालिका की प्रशासनिक कमान संभालने के बाद नवागत सीएमओ हरिओम वर्मा ने नगर पालिका के सभागार में अपने मातहत अधिकारियों और कर्मचारियों की एक बैठक लेकर सबसे परिचय प्राप्त किया। सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करने के बाद सीएमओ श्री वर्मा ने सबको अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा से करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर समय से पहुंचें और जनता के कामों को प्राथमिकता से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं बिना किसी परेशानी के मिलें, यह हमारा प्रयास होना चाहिए।

error: Content is protected !!