सेवा दिवस के रूप में मनेगा जन्मदिन
इटारसी /होशंगाबाद। नगर भारतीय जनता पार्टी आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के मौके पर रेलवे स्टेशन परिसर में खिचड़ी वितरण करेगी। पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन ने बताया कि दोपहर 1 बजे से रेलवे स्टेशन परिसर में खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
सेवा दिवस के रूप में मनेगा जन्मदिन
भारतीय जनता पार्टी, नर्मदापुरम संभाग के सभी मंडलों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिवस 5 मार्च को सेवा दिवस के रूप में मनाएगी। इस अवसर पर जिले के बैतूल, हरदा एवं होशंगाबाद के मंडलों पर प्रात: स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम होंगे।
महिला मोर्चा द्वारा मंडल स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राहियों का सम्मेलन, युवा मोर्चा सेवा दिवस पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के हितग्राही एवं एन्ड्रायड प्राप्त करने वाले महाविद्यालयीन छात्रों का सम्मेलन, किसान मोर्चा सेवा दिवस पर किसान मित्र, किसान दीदी तथा भावांतर भुगतान एवं कृषि विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मेलन, अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा सेवा दिवस पर मदरसों में अध्ययनरत शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं से प्राप्त लाभार्थियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
इसी तरह से अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा सेवा दिवस पर सेवा बस्तियों में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का सम्मेलन, पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा प्रदेश सरकार की पिछड़े वर्ग के लिए चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं से लाभान्वित विभिन्न हितग्राहियों का सम्मेलन, मुख्यमंत्री जनकल्याण प्रकोष्ठ द्वारा सेवा दिवस पर मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना से लाभान्वित बुजुर्गो का सम्मान समारोह, प्रधानमंत्री जनकल्याण प्रकोष्ठ द्वारा सेवा दिवस पर उज्ज्वला योजना से लाभान्वित महिलाओं के सम्मेलन के साथ ही विधानसभा क्षेत्रों में कवि सम्मेलन, राष्ट्रभक्ति गीत, नगर के प्रमुख चौराहे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वास्थ, सक्रिय एवं दीर्घायु की कामना के लिए दीप प्रज्वलित किए जाएंगे व मंडलों में फल वितरण, चिकित्सा शिविर जैसे कार्यक्रम भी होंगे।
नपा देगी सौगात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन पर नगरपालिका परिषद नगर को सौगात देगी। नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन पर दोपहर 2 बजे एसपीएम गेट नंबर 4 रसूलिया में सेंटर स्ट्रीट लाइटिंग का भूमि पूजन होगा। कार्यक्रम में समस्त जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में नगर को मिल रही सेंटर स्ट्रीट लाइटिंग की सौगात के भूमिपूजन में शामिल होने का आग्रह किया है।