जुआरी गिरफ्तार
इटारसी। नई गरीबी लाइन में आज सुबह सूअर पकडऩे को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों ने मिलकर एक युवक की पिटाई कर दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरापियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी चंद्रशेखर पिता बद्रीप्रसाद ने पुलिस को बताया कि वह सुबह रेलवे लाइन के पास सूअर पकड़ रहा था कि जीवनलाल सोनकर, जित्तू सोनकर और कालू सोनकर ने उससे मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323,506, 34 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
पुलिस ने बंगलिया में ओवरब्रिज के नीचे जुआ खेल रहे जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1450 रुपए और ताश गड्डी जब्त की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने संजय पिता गुलाबचंद मेहरा, राहुल पिता अशोक कश्यप, विजय प्रकाश मेहरा, राकेश कलीराम बोरासी को जुआ खेलते पकड़ा तथा उनके पास से 1450 रुपए और ताश गड्डी जब्त की है।