इटारसी। मालवीयगंज स्थित एक सूने मकान में आज दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। घर के रसोई वाले हिस्से में लगी आग आसपास के लोगों की सजगता से समय रहते बुझा ली गई। बंद मकान में आग की आशंका देख लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड बुला ली और आग को बढऩे से पहले ही बुझा लिया गया।
बताया जाता है कि जिस वक्त घटना हुई, घर में कोई नहीं था। मकान मालिक सुशीला पति सीताराम मीणा घर में ताला लगाकर कहीं गई थीं। वार्ड 20 पाराशर वालों की लाइन निवासी श्रीमती सुशीला मीणा ने कहा कि घटना में कोई अधिक नुकसान तो नहीं हुआ। उन्होंने आशंका जतायी है कि भगवान के मंदिर में जल रहे दीये से यह घटना हुई होगी।