सेनेटाइजर का छिड़काव और फॉगिंग (Fogging) की

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नगर पालिका ने शहर में सेनेटाइजेशन की गतिविधियों के अंतर्गत मंगलवार को शहर के कुछ वार्डों में सेनेटाइजर का छिड़काव (Sanitizer Spraying) किया।नगरपालिका के स्वच्छता विभाग द्वारा कंटेन्मेंट एरिया के अलावा शहर के अन्य वार्डों में भी सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। इसके अलावा (Fogging) फॉगिंग मशीन से धुआ भी किया जा रहा है। मंगलवार को न्यास कालोनी, नई गरीबी लाइन, ओझा बस्ती क्षेत्र में नपा के अमले ने सेनेटाइजर का छिड़काव किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!