सोनासांवरी की शराब दुकान स्थान परिवर्तन के निर्धारण हेतु बैठक आयोजित

Post by: Manju Thakur

इटारसी। ग्राम सोनासांवरी तिराहे एवं सनखेड़ा नाका स्थित शराब दुकान के स्थान परिवर्तन के लिए शासन-प्रशासन ने मन बना लिया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने ग्रामसभा के निर्णय एवं जनभावना का सम्मान करते हुए शराब दुकान को तिराहे से हटाने के लिए एसडीएम को कहा है। एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने भी परिवर्तित स्थान का निर्धारण होते ही दुकान हटवाने की बात कही है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने बैठक में उपस्थित सोनासांवरी के प्रतिनिधि मंडल को दुकान हटाने के लिए एक स्थान प्रस्तावित किया है, साथ ही यह भी कहा है कि एक या दो दिन में प्रस्तावित स्थान अथवा ग्रामवासी द्वारा प्रस्तावित किसी निरापद स्थान पर सहमति बन जाने पर दुकान हटाने की कार्यवाही कर दी जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल ने ग्रामवासियों से चर्चा के बाद विधानसभा अध्यक्ष को वैकल्पिक स्थान पर अपनी सहमति से अवगत कराने के लिए कहा है। इस हेतु ग्राम सोनासांवरी में 7 मई, रविवार को प्रात: 8 बजे से अलकनंदा ग्रार्डन में एक बैठक होगी में शराब दुकान हटाने के लिए परिवर्तित स्थान पर आम सहमति बनाई जाएगी।

error: Content is protected !!