सोलो डांस व सोलो सांग कॉम्पीटीशन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। साईं विद्या मंदिर में आज नव वर्ष के स्वागत में एकल नृत्य व गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक मनीषा गिरोटिया ने बताया कि प्रतियोगिता में केजी 2 से 8 वीं तक के लगभग 55 बच्चों ने नृत्य व गीत से सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक श्रुति अग्रवाल,काजल पटैल व खुशबू जैन ने बच्चों के प्रस़ेन्टेशन, कॉस्ट्यूम, रिद्म सेन्स, एक्सप्रेशन्स और प्रॉप्स के इस्तेमाल के आधार पर इन्हें जूनियर 1 के जी 2 से दूसरी, जूनियर 2 कक्षा 3 से 5 और सीनियर ग्रुप कक्षा 6 से 8 में बच्चों को बांटकर निर्णय दिए जिसमें जूनियर 1 के जी 2 से दूसरी में प्रथम आज्ञा मालवीय, द्वितीय यशस्वी गुप्ता, तृतीय आराध्य मालवीय एवं दीपेन्द्र सिंग व सांत्वना पुरस्कार बुशरा राइन, जूनियर में प्रथम याशिका राजपूत, द्वितीय अंश मालवीय, तृतीय मनस्वी जैन, सीनियर में प्रथम रिशिका राजपूत, द्वितीय भाग्यश्री सोनी और तृतीय स्थान हिमानी मेहरा रहे। गायन में प्रथम सिमरन गंगेले, द्वितीय स्नेहा नागर और तृतीय स्थान सहज नामदेव ने प्राप्त किया। संचालन सुषमा पटैल ने किया।

error: Content is protected !!