इटारसी। अपनी वीरता से भारतीय इतिहास को सुशोभित करने वाले महान योद्धा महाराणा प्रताप अतुल्य पराक्रमी वीर की जयंती सादगी पूर्ण रूप से जय राजपूत समाज सेवा समिति के सदस्य जनों ने लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करते हुए समिति के प्रधान कार्यालय में मनाई। इस मौके पर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर माला पहनाकर तथा दीप जलाकर उनके चरणों मे श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। इस अवसर पर जय राजपूत समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अजय सिंह राजपूत ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराणा प्रताप के नाम से भारतीय इतिहास गुंजायमान है। वह एक ऐसे योद्धा थे जिनकी वीरता की कथा से भारत की भूमि गौरवान्वित है।
समिति सचिव संजय सिंह राजपूत ने बताया की आज हमारे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा “देश के महान सपूत और वीर योद्धा महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। उनकी जीवन-गाथा साहस, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम का प्रतीक है, जिससे देशवासियों को सदा राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती रहेगी।” इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष मनोज सिंह सिकरवार, कोषाध्यक्ष नितेश सिंह राजपूत आदि उपस्थित रहे।