सौ महिलाओं ने करायी जांच

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रोटरी क्लब ऑफ इटारसी के तत्वावधान में रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन के सहयोग से महिलाओं में होने वाले गर्भाशय में कैंसर एवं स्तन कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की प्राथमिक जांच एवं पंजीयन के उपरांत चिन्हित महिलाओं का जांच शिविर में 4 जुलाई को राठी हास्पिटल परिसर में मेमोग्राफी (स्तन कैंसर) एवं पप्समीअर (गर्भाशय कैंसर) की जांच की गई। महिलाओं की जांच डॉक्टर सोनाली मेश्राम अपनी 6 सदस्यीय टीम के साथ कर रही हैं।
रोटरी के इस शिविर का शुभारंभ कलेक्टर प्रियंका दास ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने रोटरी क्लब इटारसी द्वारा संचालित डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण कर मेमोग्राफी बस का मुआयना किया। रोटरी क्लब अध्यक्ष प्रशांत जैन से उन्होंने यह सुविधा पूरे जिले हेतु उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। कलेक्टर ने कैंप को अत्यन्त प्रोत्साहित किया। आज कैम्प में लगभग 100 महिलाओं की स्तन कैंसर व गर्भाशय कैंसर की जांच अति आधुनिक मशीनों से की। शिविर में कल 5 जुलाई को भी पंजीयन व परीक्षण किया जाएगा। यह कैम्प पूर्णत: नि:शुल्क है, जबकि ऐसी जांच में हजारों रुपए खर्च हो जाते हैं। आज के केम्प में रोटरी क्लब इटारसी की महिला विंग इनरव्हील क्लब का भी विशेष सहयोग रहा है।
केम्प के दौरान रोटरी अध्यक्ष प्रशांत जैन, सचिव दीपक अग्रवाल, अवतार सिंह सोखी, प्रतापसिंह सोखी, ललित अग्रवाल, देवकीनदंन अग्रवाल, प्रमोद बाबेजा, विजय राठी, संदीप खंडेलवाल, विजय अग्रवाल, दीपक जैन, देवेन्द्र गोयल, श्री सिंघे, प्रभात खंडेलवाल, रितेष माहेश्वरी, नारायण चौरसिया, नवनीत कोहली उपस्थित थे।

error: Content is protected !!