इटारसी। ताप्तीगंगा एक्सप्रेस के एक कोच की स्टे रॉड टूटने से ट्रेन को यहां डेढ़ घंटे रुकना पड़ा। सीएंडडब्ल्यू कर्मचारियों की सजगता से ट्रेन को हादसे से बचाया जा सका। मिली जानकारी के अनुसार ताप्तीगंगा एक्सप्रेस सुबह अपने निर्धारित समय 6:40 बजे प्लेटफार्म 3 पर पहुंची थी। इस दौरान सीएंडडब्ल्यू कर्मचारियों ने जांच के दौरान देखा कि ट्रेन के जनरल कोच की स्टे राड टूटी है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और फिर कोच की रॉड को बदला। इस कवायद में ट्रेन डेढ़ घंटा की देरी से रवाना हो सकी।