स्माइल वैन द्वारा बच्चों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

Post by: Manju Thakur

इटारसी। केसला ब्लाक के ग्राम छीपापुरा में आज स्माइल वैन के माध्यम से वन क्षेत्र के कुपोषित बच्चों के लिये स्वास्थ्य शिविर लगाया। शिविर में 32 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान 8 बच्चे अति कुपोषित मिले। सभी बच्चों को दवाईयां मल्टी विटामिन, आयरन कैलशियम सिरप दिये।
इस शिविर में निकटवर्ती ग्राम चांदकिया, चिचवानी, साधपुरा, कोहदा, बोरखेड़ा आदि ग्रामों के आंगनवाड़ी के बच्चे आये थे। शिविर में निकटवर्ती ग्रामों के अटल बाल पालक एवं सेक्टर छीतापुरा से सभी 22 आंगनवाड़ी केन्द्रों को अलग-अलग 22 अटल बाल पालकों को गोद दिलाया गया। सभी अटल बाल पालकों को कुपोषण मुक्त करने के लिये सहयोग के लिये कहा। शिविर में इटारसी के अटल बाल पालक डॉ. यूके शुक्ला ने स्माइल वैन से ग्राम छीतापुरा में उपस्थित रहकर 32 अतिकम वजन के बच्चों का उपचार किया। शिविर में उपस्थित बच्चों की माताओं को बच्चों की देख-रेख हेतु समझाइश दी गई। आज टीएचआर से निर्मित पौष्टिक खिचड़ी बनाकर सभी हितग्राही माताओं को वितरित की गई। इस केंन्द्र में पर्यवेक्षक रेखा तिवारी के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रामबाई मालवीय, लक्ष्मी कावड़े, मंजू सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रही।

error: Content is protected !!