स्वच्छता दूतों का श्रीफल भेंट कर किया सम्मान

Post by: Manju Thakur

इटारसी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने आज रैदास नगर में स्वच्छता दूतों का सम्मान कर उनको श्रीफल भेंट किया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश रैकवार के परिवार की ओर से वार्ड के जरूरतमंद परिवारों को आटा का पैकेट भेंट किये।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सिंघल, सरस्वती शिक्षा समिति के रूपसिंह कौरव, वार्ड के लक्ष्मीनारायण चौहान, कमलेश चौहान, राजकुमार रैकवार, राहुल यादव सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। सभी स्वच्छता सैनिकों को कुर्सी पर बिठाकर उन पर पुष्पवर्षा की गई और श्रीफल भेंट किये गये। वार्ड के लोगों को कैलाश रैकवार की ओर से मास्क वितरण भी किया। श्री सिंघल ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से संपूर्ण संसार त्रस्त है। इसकी अभी कोई वैक्सीन नहीं मिली है। ऐसे में हमें काफी सतर्कता से काम करना होगा और खुद को बचाते हुए सरकार के आदेशों का पालन करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो सावधानियां बतायीं, जो टीवी और रेडियो पर बताया जा रहा है, उन सबका ध्यान रखते हुए आगे बढऩा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!