स्वच्छता सैनिकों और पुलिस जवानों का सम्मान

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शहर के पुरानी इटारसी क्षेत्र में रहने वाले गणमान्य नागरिकों ने कोरोना महामारी के इस संकट भरे दौर में अपनी जान को जोखिम में डालकर क्षेत्र की सफाई करने वाले 40 से अधिक स्वच्छता वीरों का सम्मान किया, वहीं लाक डाउन के दौरान क्षेत्र में इसका सख्ती से पालन कराने के लिए तैनात 6 पुलिस जवानों का भी सम्मान किया। पुरानी इटारसी के आजाद चौक पर सभी स्वच्छता सैनिकों का एवं पुलिस जवानों का सामूहिक रूप से पुष्प वर्षा कर पुष्पमाला पहनाकर किया और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।
गणमान्य नागरिकों ने पुलिस जवानों को एवं नगर पालिका के स्वच्छता सैनिकों को उपहार स्वरूप शर्ट और पैंट के कपड़े प्रदान किए। महिला सफाई कर्मचारियों को साड़ी उपहार के स्वरूप दी। भाजपा नेता एवं समाजसेवी दिलीप मैना के नेतृत्व में अनुराग सिंह ठाकुर, राजेंद्र तोमर, अर्जुन ठाकुर, अजय टप्पू मिश्रा व अन्य ने यह कार्य किया। श्री मैना ने कहा कि जिस वक्त नागरिक घर से निकलने में डर रहे हैं, संकट के समय में प्रत्येक घर से निकलने वाला कचरा और रोड पर लापरवाह लोगों द्वारा फेंके जा रहे हैं। मास्क, ग्लब्स व अन्य चीजों को सड़कों से हटाकर सड़कों को सुरक्षित करने वाले स्वच्छता वीरों का सम्मान कर हम कृतज्ञ हुए। हमारे पुलिस के जवान लगातार 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं, हम उनका भी सम्मान करते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!