इटारसी। श्री हनुमानधाम मंदिर ओवरब्रिज के नीचे से आज हनुमान जन्मोत्सव के अंतर्गत जुलूस निकाला गया। शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर शहर के हनुमान मंदिरों में अनेक कार्यक्रम होंगे। कई मंदिरों में आज से अखंड रामायण पाठ प्रारंभ हुए हैं जो कल तक चलेंगे। आज शाम को हनुमानधाम मंदिर के सामने से जुलूस प्रारंभ हुआ जो ओवर ब्रिज, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के सामने से महात्मा गांधी मार्ग, आरएमएस आफिस, जयस्तंभ चौक होकर वापस मंदिर में आकर संपन्न हुआ। जगह-जगह भक्तों ने जुलूस का स्वागत किया।
हनुमान जयंती के मौके पर शनिवार को सुबह ही मंदिरों में हनुमान जी को चोला चढ़ाया जाएगा, सुबह ही हवन और दोपहर में भंडारे आयोजित होंगे। श्री बजरंग मंदिर नई गरीबी लाइन में सुबह हनुमान जी को चोला चढ़ाया जाएगा, दोपहर 2 बजे से भंडारा होगा और रात 8 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी तरह से श्री हनुमान जन्म उत्सव के पावन पर्व पर कलश यात्रा एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा शनिवार को शाम 4 बजे श्री हनुमान मंदिर सोसायटी न्यू यार्ड से प्रारंभ होकर श्री हनुमान मंदिर इंदिरा नगर न्यू यार्ड पर समाप्त होगी।