इटारसी।प्राचीन हनुमान मंदिर नाला मोहल्ला से दादा दरबारधाम सेवा समिति द्वारा मां भगवती की प्रतिमा एवं 108 खप्पर की बाड़ी विसर्जन यात्रा निकाली गयी। इसमें गांव और शहर के सैंकड़ों भक्तगण शामिल हुए।
नाला मोहल्ला मेहरागांव नदी के तट पर स्थित प्राचीन सिद्ध अनुमान मंदिर प्रांगण में चैत्र नवरात्र की पंचमी तिथि पर मां भगवती की भव्य प्रतिमा और 108 खप्पर के ज्वारों की बाड़ी स्थापित की गई थी। इस धार्मिक आयोजन के समापन दिवस पर मंदिर प्रांगण में दोपहर के समय हवन एवं कन्याभोज के कार्यक्रम हुए। शाम के समय मां भगवती के दरबार 108 खप्पर के ज्वारों को विधि विधान से बाहर निकाला गया। तत्पश्चात देवी दुर्गा की प्रतिमा को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुले प्रांगण में रखा गया। इस दौरान मंदिर प्रांगण में नाला मोहल्ला बजरंगपुरा एवं मेहरागांव के सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इस दौरान मां भगवती की आरती भी की गई।
आरती के पश्चात झांकीनुमा वाहनों में देवी दुर्गा की प्रतिमा रखी गयी और 108 महिलाओं ने माता के खप्पर धारण किए। इनके पीछे सैंकड़ों अन्य महिलाएं भी देवी जस गाती हुई चल रही थीं। इस जुलूस में सौ से अधिक युवा लाल कुर्ते में माता के झंडे लेकर चल रहे थे। यह यात्रा नाला मोहल्ला से प्रारंभ हुई और राज टाकीज, माल गोदाम के रास्ते बाजार में प्रवेश किया। इसके बाद जयस्तंभ और लाइन क्षेत्र से होते हुए ओवरब्रिज पहुंची और होशंगाबाद के लिए प्रस्थान किया जहां इनका विसर्जन किया गया।