हम्माल-मजदूरों ने प्रभारी मंत्री से ये सब मांगा

Post by: Manju Thakur

पिपरिया। शहर के निजी वेयर हाउसों में कार्यरत हम्मालों और मजदूरों ने सुविधाएं नहीं मिलने से परेशान होकर प्रभारी मंत्री जालम सिंह पटेल को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मजदूरों ने बताया कि पिपरिया क्षेत्र में लाखों बोरे अनाज का भंडारण करने केन्द्र सरकार की मदद से करीब 50 निजी वेयर हाउस बनाए गए हैं। इनमें रोज हमारों हम्माल काम करते हैं और इनके जरिए लाखों रुपए कमाने वाला वेयर हाउस प्रबंधन इनको मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं कराता है, जबकि केन्द्र और राज्य सरकार मजदूरों और हम्मालों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं।
ज्ञापन में इन मांगों का उल्लेख
हम्माल-मजदूरों ने अपने ज्ञापन में कई मूलभूत सुविधाओं का उल्लेख किया है जिनमें वेयर हाउसों में हम्मालों के लिए साफ, ठंडा आरओ के पानी की व्यवस्था, साफ शौचालय की व्यवस्था की जाए। यह भी बताया कि हम्माल खुले मैदानों में शौच को जाते हैं जबकि केन्द्र और राज्य सरकार स्वच्छता मिशन चला रही है। मजदूरों को आराम करने के लिए विश्राम गृह की व्यवस्था हो, अभी पेड़ के नीचे या फिर गोदाम ेमें बोरों पर ही सोते हैं, जहां सल्फास की गंध परेशान करती है। वेयर हाउसों में हम्मालों से 20 से 30 फुट ऊंची स्टेग लगवायी जाती है और मेहनताना भी कम दिया जाता है। इतनी ऊंची स्टेग पर काम करते समय कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाते हैं, कई बार गिरकर हम्माल घायल हो चुके हैं। बोरों के स्टेग की ऊंचाई तय की जाए।

error: Content is protected !!