इटारसी। मप्र का पहला हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं का कॉल सेंटर सखी कॉल सेंटर की टीम आज हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं के घर पहुंची। टीम में कॉल सेंटर की संचालक शालिनी यादव, डॉ. स्वाति अग्रवाल, एएनएम एस नार्टन, परियोजना सुपरवायजर दीप्ति शुक्ला, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूजा गौर और आशा कार्यकर्ता विनम लौवंशी शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि कमिश्रर उमाकांत उमराव, कलेक्टर अविनाश लवानिया, जिला परियोजना अधिकारी संजय त्रिपाठी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप कठैलिया की निगरानी में कॉल सेंटर संचालित हो रहा है। शहरी आजीविका केन्द्र में संचालित सखी कॉल सेंटर की टीम के साथ हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं के घर पहुंचकर डॉ. स्वाति अग्रवाल ने महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उनको स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। टीम ने पोषण आहार मिल रहा है या नहीं, यह जानकारी ली। न्यास कालोनी में क्षमा मालवीय से टीम ने भेंट की और उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। महिला हाईरिस्क थी और एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।
संचालक शालिनी यादव ने बताया कि नर्मदांचल वेलफेयर सोसायटी और अटल बाल पालकों द्वारा अब हर जोन स्तर पर हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं के लिए प्रति सप्ताह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।