हाईवे पर बस ने मारी टक्कर, वनकर्मी की मौत

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नेशनल हाईवे पर पथरोटा के समीप एक बस चालक ने एक बाइक चालक को टक्कर मार दी। घटना शाम करीब चार बजे की बतायी जा रही है। दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गयी। मृतक वनकर्मी पथरोटा हाईस्कूल के पीछे रहने वाला था जो हरदा में पदस्थ था।
मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर इटारसी से बैतूल जा रही एक बस क्रमांक एमपी 48 पी 0850 के चालक ने पथरोटा निवासी वनकर्मी नरेन्द्र उईके की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में नरेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया। बताया जाता है कि नरेन्द्र वन विभाग हरदा में पदस्थ था। सूचना के बाद पुलिस ने नरेन्द्र के शव को अस्पताल पहुंचाया और मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। पथरोटा पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

error: Content is protected !!