इटारसी। आल इंडिया तीरंदाजी टूर्नामेंट में कोलकाता में आर्डनेंस फैक्ट्री इटारसी के जेडब्ल्यूएम धीरज कुमार जैन ने तीन मैडल जीते हैं। उन्हें सिल्वर के अलावा दो ब्रॉन्ज मैडल भी मिले हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उनके मित्रों, साथी कर्मचारियों ने बधाई दी है। उनका चनय नेशनल टीम में हो गया है।