हाई स्पीड जिओ गीगा की सेवाऐ हुई शुरू

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रिलायंस जियो गीगाफाइबर सर्विस का सभी को बेसब्री से इंतजार है। पूरे देश में इसे शुरू होने में अभी थोड़ा और वक्त लग सकता है, लेकिन टेस्टिंग फेज में इसे इटारसी में शुरू किया जा चुका है। इटारसी होशंगाबाद जिले का एक मात्र शहर हैं जहाँ जियो गीगाफाईबर उपलब्ध हैं वो भी सीमित क्षेत्रों में| जियो गीगाफाइबर की सेवाओं के लिए यूजर्स को नाममात्र 2,500 रुपये देने होंगे। इसके बदले उन्हें कनेक्शन के साथ फ्री राउटर, 100 Mbps की स्पीड से प्रति माह 100 जीबी डेटा और 1000 जीबी डेटा ऐड-ऑन बोनस पैक के तहत मिलता है। जियो गीगाफाइबर के कनेक्शन कॉस्ट से ग्राहक काफी उत्साहित हैं। कंपनी के प्रिव्यू ऑफर के तहत इटारसी के ग्राहकों को दिया जा रहा है। इस प्रिव्यू ऑफर में जियो गीगाफाइबर की सेवाएं मुफ्त मिलेंगी, लेकिन कनेक्शन लेने के लिए यूजर्स को 2,500 रुपए जमा कराने होंगे। यूजर्स को महीने का 1,000 जीबी डाटा मिलेगा। इस ऑफर की एक विशेषता ओर हैं कि ये ऑफर लैंडलाइन नंबर के साथ जिओ गीगा फाइबर ग्राहक को असीमित फ्री कॉल का भी फायदा दे रहा हैं।

error: Content is protected !!