इटारसी। जेएम सोशल एवं एजुकेशन डेव्लपमेंट सोसाइटी द्वारा जेएम कम्प्यूटर में हुई मेहंदी तथा रंगोली प्रतियोगिता में 41 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर मनमोहक रंगोली बनाई और मेहंदी लगाई। विद्यार्थियों ने रंगोली के माध्यम से मतदान जागरूकता, पेड़ बचाओ, जीवन में योगा का महत्व जैसे जीवन के संदेश दिये। छात्राओं ने शानदार मेहंदी भी लगाई। छात्र-छात्राओं की इस कला को निर्णायकों ने सिर्फ सराहा बल्कि प्रोत्साहित भी किया। प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक सुरभि जैन तथा मनीता सिद्दीकी ने निर्णय लेकर रंगोली में प्रथम पूजा इंगले, द्वितीय रितु बरखने, तृतीय पुरस्कार पूजा नागले तथा साक्षी साहू को चुना। रंगोली प्रतियोगिता मेें सांत्वना पुरस्कार के लिए नवीन कटारे, अंशुल श्रीवास्तव व कंचन उईके को चुना। इसी तरह मेहंदी में प्रथम माया चैरे, द्वितीय पूजा नागले तथा तृतीय स्थान पर कंचन उईके का चयन किया। मेहंदी प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार दुर्गा उईके व निकिता जाठे को दिया गया। इस अवसर संस्था के डॉयरेक्टर मो. जाफर सिद्दीकी ने छात्र एवं छा़त्रओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करने हुए कहा कि यदि व्यक्ति ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते रहे तो निश्चित ही उसे सफलता प्राप्त होती है। आयोजन को सफल बनाने में दीपक दुबे, नेहा बुधौलिया, नेहा मालवीय, पूजा साहू, नीरज चौरे, आनंद मेहरा तथा मुकेश चौधरी का सराहनीय योगदान रहा।