हितग्राही सम्मेलन : असंगठित मजदूरों का मिलेंगे प्रमाण पत्र

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नगर पालिका कार्यालय परिसर में बुधवार 13 जून को दोपहर 3 बजे से हितग्राही सम्मेलन होंगे। सम्मेलन में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को प्रमाण पत्र वितरित होंगे साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा रहेंगे तथा अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल रहेंगी।
सीएमओ अक्षत बुंदेला ने बताया कि कार्यक्रम में हितग्राहियों को शासकीय योजना के अंतर्गत लाभान्वित भी किया जाएगा। उन्होंने हितग्राहियों और पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों से अनुरोध किया है कि वे इस कार्यक्रम में आवश्यक रूप से शामिल होकर लाभ उठाएं।

केसला में सुबह 11 बजे
ब्लाक मुख्यालय केसला में सुबह 11 बजे से हितग्राही सम्मेलन होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम ब्लाक मुख्यालय स्थित कन्या छात्रावास में आयोजित होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।

error: Content is protected !!