हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद स्पेशल सुपरफास्ट की अवधि बढ़ी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। ट्रेन नंबर 02731/02732 हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 7 दिसंबर 2018 से 24 फरवरी 2019 तक 12-12 फेरे दोनों दिशाओं में बढ़ाया था। अब पुन: 1 मार्च 2019 से 28 अप्रैल 2019 तक 9-9 फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। ये गाड़ी मंडल के इटारसी एवं भोपाल स्टेशन पर हाल्ट लेगी।
गाड़ी संख्या 02731 हैदराबाद-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 मार्च 2019 से 26 अप्रैल 2019 तक 9 फेरे प्रत्येक शुक्रवार को हैदराबाद स्टेशन से 16:20 बजे प्रस्थान कर रविवार को 06:25 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02732 जयपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 मार्च 2019 से 28 अप्रैल 2019 तक 9 फेरे प्रत्येक रविवार को जयपुर स्टेशन से 15 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 2 बजे हैदराबाद स्टेशन पहुंचेगी।
हैद्राबाद से चलने वाली ट्रेन नंबर 02731 हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस शाम 4:20 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 12:35 बजे इटारसी और 14:35 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी तरह 02732 जयपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस जयपुर से शाम 3 बजे चलकर सुबह 6:15 बजे भोपाल और 8:15 बजे इटारसी पहुंचेगी। इस गाड़ी में 01 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 05 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी,10 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 02 एल.एल.आर.एम. सहित 21 कोच रहेंगे। यह गाड़ी मार्ग में सिकन्दराबाद, मेढचल, केमारेड्डी, निजामाबाद, धर्माबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, नागदा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तोडग़ढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ एवं फुलेरा स्टशेनों पर रुकेगी।

error: Content is protected !!