झांसी-पुणे- झांसी के मध्य इटारसी होकर 13-13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी

Post by: Rohit Nage

Passengers please pay attention! Half a dozen trains on this route will remain cancelled, know the situation before travelling.

इटारसी। अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए रेल प्रशासन (Railway Administration) वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे (Veerangana Laxmibai Jhansi-Pune)-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के मध्य 13-13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाएगाा जो भोपाल मंडल (Bhopal Division) के बीना (Bina), विदिशा (Vidisha), भोपाल (Bhopal), नर्मदापुरम (Narmadapuram), इटारसी (Itarsi) स्टेशन पर हाल्ट (Halt) लेकर गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 04 अक्टूबर 2023 से 27 दिसंबर 2023 तक प्रति बुधवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से 12.50 बजे प्रस्थान कर, 15.35 बजे बीना, 16.40 बजे विदिशा, 17.30 बजे भोपाल, 18.57 बजे नर्मदापुरम, 19.25 बजे इटारसी पहुंचकर,19.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, अगले दिन 11.35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01921 पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 05 अक्टूबर 2023 से 28 दिसंबर 2023 तक प्रति गुरुवार को पुणे स्टेशन से 15.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 03.05 बजे इटारसी, 03.28 बजे नर्मदापुरम, 04.50 बजे भोपाल, 05.40 बजे विदिशा, 07.05 बजे बीना पहुंचकर, 07.10 बजे बीना से प्रस्थान कर, 09.35 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में ललितपुर, बीना,विदिशा, भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव, अहमदनगर एवं दौंड कॉर्ड लाइन स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर/डी सहित 17 कोच रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!