इटारसी। इनरव्हील क्लब न्यू और सेठा कैंसर अस्पताल नर्मदापुरम ने यहां डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी परिसर के राठी हॉस्पिटल में निशुल्क कैंसर और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया। निशुल्क शिविर में 189 मरीजों ने पहुंचकर अपने कई रोगों की जांच कराई। इस दौरान कैंसर के 18 मरीजों का पंजीयन किया, जिनमें से 3 मरीज कैंसर के मिले।
शिविर में सबसे ज्यादा मरीज आंखों के और हृदय के पहुंचे हुए थे, जिनकी जांच कर उन्हें दवा देकर परामर्श दिया। शिविर का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहा। शिविर में डॉ. अतुल सेठा, मुख कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दिवाकर मिश्रा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. उमंग अग्रवाल, मधुमेह एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीराम अग्रवाल व डॉ. प्रिया शर्मा कान-नाक-गला-रोग विशेषज्ञ, डॉ. अक्षय हर्णे नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. शिल्पा हर्णे स्त्री रोग विशेषज्ञ व डॉ. विष्णु देशमुख जनरल फिजीशियन ने मरीजों की निशुल्क जांच कर उन्हें निशुल्क दवा देकर परामर्श भी दिया।
शिविर में ईसीजी, मधुमेह व ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच की गई। इनरव्हील क्लब न्यू की फाउंडर कीर्ति दुबे, अध्यक्ष रेखा अग्रवाल, सचिव सीमा सोनी सहित सदस्यों ने शिविर आयोजन के उद्देश्य बताए। इस दौरान यहां पहुंचे मरीजों की जांच कराई और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। नर्मदापुरम कैंसर हॉस्पिटल के पीआरओ नीरज राय ने बताया कि आज शिविर में 195 मरीज पहुंचे हुए थे। सभी मरीजों की जांच शिविर के डॉक्टरों ने कर उन्हें निशुल्क दवा और परामर्श भी दिया।