नर्मदापुरम। खेल एवं युवा कल्याण विभाग (Sports and Youth Welfare Department) के तत्वावधान में विधायक कप 2023 (MLA Cup 2023) के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता (Kabaddi Competition) के दो दिवसीय आयोजन में बालिका वर्ग की तीन टीमें एवं बालक वर्ग में 17 टीमें सम्मिलित हुई। न्यू आजाद रैसलपुर, आस्तिक व्यायाम शाला रोहना, सुभाष क्लब निटाया, विजय शंकर अकैडमी, एबी, एनएससी क्लब पांजराकलॉ, नर्मदा क्लब नर्मदापुरम, एसपीएम केंद्रीय विद्यालय, जेबीसी बड़ोदिया कला, ग्राम हासलपुर की टीमों ने भाग लिया।
विधायक कप के लिए खिलाड़ी को नर्मदापुरम विधानसभा (Narmadapuram Assembly) क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य था। प्रतियोगिता में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) ने नर्मदा महाविद्यालय (Narmada College) के इंडोर स्टेडियम (Indoor Stadium) में पूरे समय कबड्डी मैचों का आनंद एवं खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते रहे। मध्य प्रदेश तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी उमा पटेल (Uma Patel), भूपेंद्र चौकसे (Bhupendra Choksey) अध्यक्ष जनपद पंचायत नर्मदापुरम, भगवती प्रसाद चौरे, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह सोलंकी, मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, संजय यदुवंशी, सागर शिवहरे, पटेल, ऋषि तिवारी, सरदार सिंह राजपूत, आलोक राजपूत, ब्लॉक समन्वयक महेंद्र पचलानिया, आरती शर्मा, चंदा मिश्रा, पूनम रैकवार उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में संतोष राजपूत, विजय चौरे, बबला चौधरी, अजय सिंह, नीलेश यादव राजपूत, शुभम राजपूत शामिल थे।
परिणाम इस प्रकार रहे
बालिका वर्ग में प्रथम नर्मदापुरम, द्वितीय केंद्रीय विद्यालय, तृतीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुमेराती रही। बालक वर्ग में प्रथम स्थान नर्मदा क्लब नर्मदापुरम, द्वितीय स्थान रैसलपुर, तृतीय स्थान नर्मदा क्लब बी नर्मदापुरम की टीमें विजेता रही। विधायक कप के समापन कार्यक्रम में आभार मध्य प्रदेश तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने आभार माना।