इटारसी। इटारसी व्यापार महासंगठन द्वारा राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत वाली साईं विलायत राय सेवा समिति के विशेष सहयोग से निशुल्क नेत्र परीक्षण व आपरेशन शिविर रविवार को सिंधी कालोनी स्थित सिंधु भवन में लगा। शिविर में 219 मरीजों के पंजीयन हुए, 50 मरीज आपरेशन योग्य मिले, जिनमें से 18 मरीजों को आज वाहन से भोपाल भी पहुंचा दिया। अन्य को बाद में भेजा जाएगा।
शिविर का समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष पंकज चौरे, विशिष्ट अतिथि प्रख्यात नेत्र विशेषज्ञ डॉ व्ही के निचलानी, भाजपा नेता व संरक्षक विश्वनाथ सिंघल, संदेश पुरोहित, चंद्रकांत अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि इटारसी व्यापार महासंगठन व्यापारिक हितों की रक्षा करने में तो सफल रहा ही है, साथ ही समाज सेवा, मानव सेवा के कई सेवा प्रकल्प भी हर माह कर रहा है, जो अन्य संगठनों हेतु प्रेरणाप्रद है।
संरक्षक संदेश पुरोहित ने कहा कि इटारसी व्यापार महासंगठन रचनात्मक रूप से विधायक, नपाध्यक्ष के विशेष सहयोग व शहर के हजारों व्यापारियों के नैतिक समर्थन से प्रत्येक व्यापारिक समस्या का निराकरण करने में सफल रहा है। चाहे वह दुकानों की किराया वृद्धि रोकने का हो या पुराने बस स्टैंड पर पुन: बसों के हॉल्ट को बहाल कराना हो। इटारसी व्यापार महासंगठन की पहल पर ही बाजार क्षेत्र हेतु एक बड़ी पार्किंग बस स्टैंड पर भी जल्द बनाई जा रही है, अन्यथा शहर में ऐसे संगठन भी हैं जिनका काम ही विरोध की राजनीति करना,अपनी मनमर्जी से संगठन चलाना है।
विश्वनाथ सिंघल ने कहा कि इटारसी व्यापार महासंगठन पूरी तरह शहर के हर ट्रेड के हर व्यापारी की अपेक्षाओं पर खरा उतरा है। डॉ निचलानी ने कहा कि भविष्य में भी हम आपके लिए तत्पर रहेंगे। इसके पूर्व सुबह शिविर का शुभारंभ संरक्षक सतीश सांवरिया के मुख्य आतिथ्य में इटारसी व्यापार महासंगठन के अध्यक्ष मुकेश जैन, संयोजक धर्मदास मिहानी, संरक्षक मोहन मोरवानी, युवा शाखा अध्यक्ष अर्जुन भोला एवं मोहन लाल चेलानी की मौजूदगी में किया।
शिविर में सांई समिति विलायत सेवा समिति के सौजन्य से एसव्हीआईकेयर एंड लेसिक सेंटर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. व्हीके निचलानी, रेटीना विशेषज्ञ डॉ. खुशबू तोमर, डॉ. विजय दुबे, डॉ. परेश निचलानी एवं उनकी टीम ने मरीजों की आंखो की जांच की। समापन पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे सहित डॉक्टर्स को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
बढ़ते कदम संस्था का किया सम्मान
कार्यक्रम में बढ़ते कदम संस्था के सदस्यों को सम्मानित किया। बता दें कि बढ़ते कदम संस्था समाज के हित के लिए कई बेहतर और पुण्य कार्य कर रही है। किसी भी परिवार के सदस्य के निधन के दौरान उनके घर में भोजन पहुंचाने का कार्य करती आ रही है। इसके अलावा अंतिम संस्कार में जरूरतमंदों की भी उचित मदद करती आ रही है। संस्था के इसी कार्य को देखते हुए इटारसी व्यापार महासंगठन ने सभी 22 सदस्यों को सम्मान प्रतीक प्रदान कर सम्मानित कियाा।
इस दौरान इटारसी व्यापार महासंगठन के पदाधिकारियों में सचिव हरीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विक्रांत बड़कुल, कैलाश नवलानी, संदेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, गोपाल सिद्धवानी, समाजसेवी अनिल मिहानी, सुरेश नंदवानी, चंद्रभान सिंघवानी, ओम सोनी, गौरव फुलवानी सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। स्वागत भाषण संरक्षक चंद्रकांत अग्रवाल ने, संचालन मोहनलाल चेलानी ने, आभार प्रदर्शन युवा शाखा अध्यक्ष अर्जुन भोला ने किया।