इटारसी। गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) के मैदान पर 25 अप्रैल, सोमवार से बच्चे क्रिकेट (Cricket) का ककहरा सीखेंगे। इंडियन क्रिकेट क्लब (Indian Cricket Club) एवं लक्ष्य क्रिकेट अकादमी (Lakshya Cricket Academy) के तत्वावधान में बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन नि:शुल्क क्रिकेट शिविर (Summer Free Cricket Camp) का आयोजन किया जा रहा है।
इंडियन क्रिकेट क्लब के अमित जायसवाल ने बताया कि शहर की क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए नि:शुल्क क्रिकेट शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत गांधी मैदान पर सुबह 5:30 बजे से बच्चों को क्रिकेट खेल की विभिन्न विधाएं सिखाई जाएंगी।
शिविर में क्रिकेट की बुनियादी बातों के अलावा बच्चों की फिटनेस (Fitness), गेंदबाजी (Bowling), बल्लेबाजी (Batting), क्षेत्ररक्षण (Fielding) और शारीरिक दक्षता का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। शिविर में वरिष्ठ क्रिकेटर सुमेर सिंह चौहान, मनीष सेतपलानी, नीलेश चौधरी, नीरज झा, अमित जायसवाल, अतुल राठौर, अमिताभ दुबे, संजय विश्वकर्मा अपनी सेवाएं देंगे।