बनखेड़ी। ग्राम दहलवाडा में आबकारी विभाग पिपरिया (Excise Department Pipariya) द्वारा मुखबिर की सूचना पर राजेश कतिया वल्द डूडावाला के रिहायशी मकान पर लगभग 05 बजे दबिश दी गई। एवं घर की तलाशी ली गई। पिपरिया आबकारी प्रभारी निलेश पवार (Pipariya Excise Incharge Nilesh Pawar) द्वारा बताया गया कि उसके रिहायशी मकान से 25 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब जब्त की गई ।आरोपी मौके से दल को देखकर फरार हो गया ,जिसकी तलाश की जा रही है ।फरार आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है ।