मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 29 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ

Post by: Rohit Nage

सिवनी मालवा । मुख्यमंत्री कन्या योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह के माध्यम से 29 जोड़ों ने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया। नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश मिश्रा ने बताया कि बारात मे दूल्हों को घोड़ी पर बैठाकर जय स्तंभ से बारात प्रारंभ हुई जो राम जानकी मंदिर पहुंची। बारात में पुष्प वर्षा की गई। विवाह में आए दोनों को विवाह सामग्री एवं उपहार के साथ 49000 का चेक प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री कन्या योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह में विवाहित जोड़ों को समाज सेवी संस्था आस्था मंच एवं स्काई ग्रुप द्वारा उपहार प्रदान किए गए। संस्था की महिलाओं ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर सुखी जीवन की कामना की। कार्यक्रम में आस्था मंच एवं स्काई ग्रुप की महिलाओं में नीरू राठी, प्रीति गोयल, अनु रघुवंशी, रुचि रघुवंशी, मुक्ता अग्रवाल, पम्मी ठाकुर, मिनी टुटेजा, कविता अग्रवाल, आशा जैन, पूजा अग्रवाल, निशा जैन, मीता जैन, रंजू सिंहल, शिखा जैन उपस्थित थीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!