इटारसी। श्री खेड़ापति माता मंदिर, साईं सेवा समिति सीपीई परिसर में भागवत कथा आयोजन और साईं पालकी समारोह के अंतर्गत विभिन्न धार्मिक आयोजन चल रहे हैं। नेशनल हाईवे पर सीपीई गेट के पास स्थित खेड़ापति मंदिर को विद्युत रोशनी से आकर्षक रूप से सजाया गया है। यहां 31 दिसंबर को साईं पालकी निकाली जाएगी।
यहां दो दिनों से धार्मिक आयोजन प्रारंभ हुए हैं जिनका समापन अंग्रेजी नववर्ष के एक दिन पूर्व साईं बाबा की पालकी से होगा। 24 दिसंबर से यहां भागवत कथा का आयोजन प्रारंभ हुआ है। 31 दिसंबर को यहां सुबह 10 बजे श्री हनुमानधाम मंदिर ओवरब्रिज से साईंबाबा की पालकी यात्रा निकाली जाएगी जो करीब तीन किलोमीटर का सफर तय करके खेड़ापति मंदिर परिसर में स्थित साईं मंदिर पहुंचेगी। समारोह के अंतर्गत शाम 4 बजे से यहां भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन होगा और इसके साथ ही समारोह का समापन होगा।