इटारसी। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं में कथित पेपर आउट की फर्जी खबरों के मध्य परीक्षाएं अनवरत हैं। आज हायर सैकंड्री परीक्षा में बॉयलाजी का पेपर सात ब्लॉक में जिले के परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। आज कोई इन परीक्षाओं में नकल प्रकरण नहीं बना है।
हायर सैकंड्री परीक्षा में आज की उपस्थिति पर नजर डालें तो नर्मदापुरम ब्लॉक में दर्ज नियमित 584 में से 576 परीक्षार्थियों ने पेपर दिया और 8 अनुपस्थित रहे। स्वाध्यायी दर्ज 79 में से 65 उपस्थित रहे और 14 अनुपस्थित। इस तरह यहां कुल दर्ज 663 में 641 उपस्थित और 22 अनुपस्थित रहे। माखननगर ब्लॉक में दर्ज नियमित 168 में सभी परीक्षार्थियों ने पेपर दिया। स्वाध्यायी दर्ज 9 में से 9 उपस्थित रहे। इस तरह यहां कुल दर्ज 177 में सभी उपस्थित रहे। सोहागपुर ब्लॉक में दर्ज नियमित 182 में से 181 परीक्षार्थियों ने पेपर दिया और 1 अनुपस्थित रहा। स्वाध्यायी दर्ज 12 में से 11 उपस्थित रहे और 1 अनुपस्थित रहा। इस तरह यहां कुल दर्ज 194 में 192 उपस्थित और 2 अनुपस्थित रहे।
पिपरिया ब्लॉक में दर्ज नियमित 190 में से सभी परीक्षार्थियों ने पेपर दिया। स्वाध्यायी दर्ज 27 में से 25 उपस्थित रहे और 2 अनुपस्थित। इस तरह यहां कुल दर्ज 217 में 215 उपस्थित और 2 अनुपस्थित रहे। बनखेड़ी ब्लॉक में दर्ज नियमित 189 में से 188 परीक्षार्थियों ने पेपर दिया और 1 अनुपस्थित रहे। स्वाध्यायी दर्ज 14 में से 12 उपस्थित रहे और 2 अनुपस्थित। इस तरह यहां कुल दर्ज 203 में 200 उपस्थित और 3 अनुपस्थित रहे। सिवनी मालवा ब्लॉक में दर्ज नियमित 167 में से सभी परीक्षार्थियों ने पेपर दिया। स्वाध्यायी दर्ज 16 में से 15 उपस्थित रहे और 1 अनुपस्थित।
इस तरह यहां कुल दर्ज 183 में 182 उपस्थित और 1 अनुपस्थित रहे। केसला ब्लॉक में दर्ज नियमित 302 में से 299 परीक्षार्थियों ने पेपर दिया और 3 अनुपस्थित रहे। आज के पेपर में कुल दर्ज नियमित और स्वाध्यायी मिलाकर 1939 में से 1906 परीक्षार्थियों ने पेपर दिया और कुल 33 अनुपस्थित रहे।