बुजुर्ग महिला की नृशंस हत्या व लूट का आरोपी गिरफ्तार

Post by: Rohit Nage

लूटे हुये कुल जेवर बरामद, सांगाखेड़ा कलॉ हत्याकांड का खुलासा
इटारसी।
पुलिस ने माखननगर के ग्राम सांगाखेड़ाकलॉ में 7 मार्च की रात हुई बुजुर्ग महिला की नृशंस हत्या और लूट मामले का खुलासा कर दिया है। आज एसपी डॉ. गुरुकरण सिंह ने जिला मुख्यालय पर मामले के विषय में मीडिया को जानकारी दी।

जांच के दौरान पूछताछ में ज्ञात हुआ की उक्त ग्राम सांगाखेड़ा कला का ही एक पूर्व आपराधिक प्रवृत्ति व्यक्ति मृतक महिला के बेटे के दुकान में जाकर अनर्गल बातें किया करता था और वही मृतक महिला के जेवर के संबंध में भी मृतका से बातचीत किया करता था। संदेही की पहचान सुनील पिता प्रभुद्रपाल कीर निवासी सांगाखेड़ा कला के रूप में पहचान हुई जो व्यक्ति घटना के संभावित समय से ही गांव से बाहर था। अलग अलग टीम बनाकर उसकी तलश में रवाना की गई अंतत: पुलिस पार्टी को 09 मार्च 2023 को उक्त व्यक्ति सराफा बाजार होशंगाबाद में महिला से हत्या के पश्चात लूटे जेवर बेचने की फिराक में पकड़ा गया। सुनील कीर पिता प्रभुदयाल कीर उम्र 22 वर्ष निवासी सांगाखेड़ा कला माखन नगर के कब्जे से लूटे हुये जेवरात जिसमे दोनों पैरो व चांदी की कड़ी, कानों से खींचकर 02 सोने के फूल, हाथों में पहनी 03 चांदी की चूडिय़ां, गले मे पहनी माला बरामद किए गए।

चुनौतीपूर्ण मामले का पर्दाफाश

होलिका दहन की शाम हुई 75 वर्षीय वृद्ध महिला की नृशंस हत्या व जेवर लूट को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गुरुकरन द्वारा दिए निर्देशों के तारतम्य में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सोहागपुर चौधरी मदन मोहन समर के नेतृत्व में थाना माखन नगर पुलिस ने उक्त सांगाखेड़ा कला हत्या कांड के आरोपी को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार व लूटे जेवर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है

ग्राम सांगाखेड़ा कला में 75 वर्षीय महिला रामबाई चौरे पति स्व. बालकदास चार निवासी सांगाखेड़ा कला को अपने खेत वाले बगीचे में दोनों पैर काटकर व गले में धारधार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी। उक्त घटना के फरियादी हरीनारायण चौरे पिता बालकदास चौरे उम्र 47 वर्ष नौ सांगाखेड़ा कला की सूचना पर से उक्त शाम होलिका दहन मे भ्रमणरत पुलिस मोबाइल तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तथा वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचित किया गया।

मौके पर तत्काल ही घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस कमान गुरुकरन सिंह अपनी समस्त पुलिस टीम जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोहागपुर चौधरी मदन मोहन समर महिला शाखा उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नीलम सिंह बघेल, जिला वैज्ञानिक अधिकारी, डॉग स्काड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट एवं थाना माखन नगर के पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जहा सूक्ष्मता पूर्वक घटनास्थल का निरीक्षण कर उक्त घटना जिसमे वृद्ध महिला की दोनों पैर काटकर, गले में धारधार हथियार से वारकर वृद्ध महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गयी है एवं महिला के शरीर पर पहने जेवरात जिसमे दोनों पैरो की चांदी की कड़ी, कानों से खींचकर 02 सोने के फूल, हाथों में पहनी (13 चांदी की चूडिय़ा, गले में पहनी सोने की तिम्मी वाली माला लूट लिया।

गिरफ्तारी में अहम भूमिका

एसआई जीएस रघुवंशी, प्रधान प्रीतम बावरिया, आरक्षक कपिल जाट, थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार कुमरे, एसआई अरविंद बेले, उप निरीक्षक हरछठ ठाकुर, सउनि डेलाराम ठोके, सउनि विजय चौरे, सउनि शिवदयाल साहू, सउनि दिनेश पाल, प्रधान आरक्षक 631 गुलशेर, दीपक, महेंद्र टेकाम, मनोज, कैलाश, मनीष सोनी, महेंद्र, रवि, आयुष, अमन, प्रभाकर, अखिलेश, वीरेंद्र, ललित, गणेश, नरेंद्र, प्रियंका, सुनीता की मुख्य भूमिका रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!