इटारसी से गुजरेगी 4-4 ट्रिप बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल

Post by: Rohit Nage

West Central Railway is running five pairs of special trains for passengers on the festival.

इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लीयर करने के लिए बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी के मध्य चार-चार ट्रिप एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर जबलपुर के रास्ते गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 05215 बरौनी-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18, 25 मार्च, 01 एवं 08 अप्रैल शनिवार को बरौनी स्टेशन से 14.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 10.25 बजे इटारसी पहुंचकर, 10.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 16.30 बजे यशवंतपुर स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल 21, 28 मार्च, 04 एवं 11 अप्रैल मंगलवार को यशवंतपुर स्टेशन से 07.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 18.20 बजे इटारसी पहुंचकर, 18.25 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 12.30 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय सह-तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 08 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसआरएलडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

गाड़ी के हाल्ट

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागजनगर, रामागुंडम, काजीपेट, जनगांव, काचीगुडा, शादनगर, जडचेरल, महबूबनगर, गड़वाल, कुरनूल सिटी, द्रोणाचेल्लम, गूटी, अनंतपुर एवं धर्मावरम स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!