प्रमोद गुप्ता, पाथाखेड़ा/ सारणी
नगरी निकाय चुनाव का दंगल अब शुरू हो गया है। नगरपालिका क्षेत्र सारणी में 11 अगस्त को मतदान होने हैं। इसको लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी अपने अपने स्तर पर मतदाताओं के पास जाकर दाव पेंच लगाने का दौर शुरु कर दिया है । 5 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पाथाखेड़ा के फुटबॉल ग्राउंड में शाम 5 बजे आकर कोयला कर्मचारियों को संबोधित कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। भाजपा के माध्यम से नगरपालिका परिषद सारणी के 36 वार्डों में विकास कम और गड़बड़ी ज्यादा मानी जा रही है।मुख्यमंत्री के दौरे के बाद कांग्रेस भी अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, विधानसभा प्रतिपक्ष नेता अजय सिंह के अलावा डब्ल्यूसीएल के श्रमिक नेता एम क्यू जामा को पाथाखेड़ा में 6 अगस्त के बाद बुलाया जाएगा। इन नेताओं के माध्यम से जन संपर्क करके कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करने का प्रयास किया जाएगा। हालांकि भाजपा और कांग्रेस वर्तमान समय में गुटबाजी से खासे परेशान हैं। अब देखना यह है कि कांग्रेस और भाजपा का राजनीतिक ऊंट मतदान के समय किस पक्ष बैठता है।