इटारसी। सांसद प्रतिनिधि मनोज मालवीय के साथ आज सुबह नई गरीबी लाइन निवासी अंजू सोनकर ने अकारण मारपीट की है। हालांकि मामला व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता को लेकर बताया जा रहा है। घटना सरदार वल्लभ भाई पटेल सतरस्ते पर सुबह करीब 8:30 बजे हुई। श्री मालवीय अपने भांजे को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी पर मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना मंगलवार सुबह की है।
सांसद प्रतिनिधि मनोज मालवीय ने बताया कि वह सुबह अपने भांजे को स्कूल छोड़कर वापस आ रहे थे। इसी दौरान वह न्यास कॉलोनी के सतरस्ते पर खड़े हो गए। तब पीछे से अंजू सोनकर आया और उसने मालवीय को कॉलर पकड़कर बाइक से उतारा और फिर मारपीट शुरू कर दी।
अंजू सोनकर पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है। श्री मालवीय ने एसपी से भी मुलाकात की है।