करीब 20 तोला सोना और चांदी के जेवरात चोरी
पिपरिया। स्टेशन रोड थाने से लगे ग्राम बुधनी में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। हैरानी की बात यह रही कि परिवार सोता रहा और चोर दो अल्मारियों का ताला तोड़ साढ़े तीन किलो चांदी और बीस तोले सोने के जेवर सहित 70 हजार चोरी कर फरार हो गए
बुधनी गांव में अज्ञात चोरों ने नकदी और सोने चांदी के जेवर, मोबाइल चोरी कर फरार हो गए। सुबह गोदरेज के ताले टूटे मिलने पर घर वालों को चोरी की वारदात का पता चला। सुबह थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। शोभाराम ने बताया कि उसने तुअर, चना बेचकर 70 हजार रुपए मजदूरी के लिए बांटने गोदरेज में रखे थे और उनके पिताजी के जेब से दो हजार रुपए वहीं दो अल्मारियों में सोने की झुमकियां करीब 20 तोला सोने के जेवर, मंगलसूत्र, साढ़े तीन किलो चांदी के जेवर,मोवाइल फोन रखे थे चोरी हो गए है। फरियादी के अनुसार वारदात के समय लोग घर में ही सो रहे थे। पुलिस ने बताया कि 70 हजार नकद, सोने चांदी के जेवर चोरी होने की शिकायत फरियादी ने थाने में दर्ज कराई है। अज्ञात चोरों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
इनका कहना है…
फरियादी शोभाराम की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध करके विवेचना की जा रही है। कुछ संदिग्धों को लेकर आए हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है।
शैलेन्द्र शर्मा, टीआई स्टेशन रोड पिपरिया