हर साल 5 विद्यार्थी को मिलेगा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पराक्रम पुरस्कार

Post by: Poonam Soni

मुख्यमंत्री ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose Parakram Award ) की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि पराक्रमपूर्ण तथा उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदेश के पाँच विद्यार्थियों को प्रति वर्ष नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पराक्रम पुरस्कार (Netaji Subhash Chandra Bose Parakram Award) से सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने यह घोषणा शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोपाल स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कही। मुख्यमंत्री चौहान ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उनका स्मरण करते हुए कहा कि देश को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए नेताजी ने विदेश जाकर आजाद हिन्द फौज का गठन किया। इस पराक्रम के परिणामस्वरूप अंग्रेज देश छोड़ने के लिए विवश हुए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को प्रति वर्ष पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर सांसद तथा भाजपा अध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा तथा स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!