नेत्र शिविर में 65 की जांच, 26 मरीजों की आंखों में मोतियाबिन्द

Post by: Rohit Nage

इटारसी। समीपस्थ ग्राम जमानी में आज पं.पुरुषोत्तम लाल दुबे वेलफेयर सोसायटी एवं इंडियन ऑयल कान्हा किसान सेवा केन्द्र के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया।

संस्था के हेमंत दुबे ने बताया कि पं. पुरुषोत्तम लाल दुबे वेलफेयर सोसाइटी जमानी द्वारा सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ और बाबा गोदड़ी वाला धाम इटारसी के सहयोग से निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन कान्हा फ्यूल सेंटर जमानी में किया। आज 27 अप्रैल दिन गुरुवार सुबह से दोपहर 1 बजे तक लगभग 65 मरीजों की आंखों की जांच निशुल्क की गई एवं 26 मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित किए।

इन सभी का नेत्र ऑपरेशन होगा। कान्हा किसान केंद्र द्वारा मरीज की भोपाल आने जाने, भोजन की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। शिविर में डॉ शिवम सिंह, परियोजना समन्वयक, प्रिंस वेलवंशी सेवा सदन चिकित्सालय बैरागढ़ भोपाल, सहायक राजू परसाई उपस्थित हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!