मध्य प्रदेश में 15 मई तक कोरोना कर्फ्यू, सीएम बोले विवाह, शादी अभी न करें

Post by: Poonam Soni

भोपाल। कोरोना कहर के बीच सीएम शिवराज (Cm Shivraj Singh Chouhan) ने ‘किल कोरोना अभियान -2 (‘Kill Corona Expedition-2) के संबंध में प्रदेश स्तर पर जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से संवाद के दौरान प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच विजुअल कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब बड़े शहरों से ज्यादा छोटे शहरों खासकर ग्रामीण इलाकों में तेजी से पैर पसार रहा है। इसे ध्यान में रखते अब प्रदेश में कोरोना कफ्र्यू यानी लॉकडाउन की अवधि बढ़ा कर 15 मई कर दी है। अब कोरोना कफ्र्यू का सख्ती से पालन करना होगा। गांव में संक्रमण नहीं रोका तो स्थिति बिगड़ जाएगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश जनता से अपील करते हुए कहा कि विवाह, शादी अभी न करें। विवाह कोरोना संक्रमण के सुपर स्प्रेडर है, अलग-अलग जिले अपनी परिस्थितियों पर विचार कर भीड़ को कम करने का प्रयास करें। मई में शादियां न हों ये फैसला लिया जाये, ताकि संक्रमण से बचा जा सके। आज मैं आपसे आह्वान कर रहा हूं कि 15 मई तक हम सबकुछ बंद करें। कड़ाई से जनता कफ्र्यू का पालन हो। मैं चाहता हूं आने वाले दिनों में जनजीवन सामान्य हो जाये। इसलिये कुछ दिन हम कड़ाई कर लें।

यह निर्देश भी दिये
सीएम ने निर्देश दिये कि जिन गांव में पॉजिटिव केस हो, उन में मनरेगा की मजदूरी 15 मई तक बंद करने होंगे, जहां पॉजिटिव केस नहीं है वहां मनरेगा चल सकती है। उन्होंने कहा कि दूसरों को सुरक्षित करना है तो पॉजिटिव लोगों को अलग ही रहना पड़ेगा। गांव की टीम ही देखें कि आइसोलेशन का पालन ठीक से हो, कोविड केयर सेंटर खाली पड़े हैं। घर में जगह नहीं है तो पंचायत भवन कोविड केयर सेंटर में ले जाएं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!