नहीं रहे सी बी काब्जा, शोक व्यक्त

Post by: Rohit Nage

 इटारसी।  वरिष्ठ नागरिक मंच, मानसरोवर साहित्य समिति , युवा पत्र लेखक मंच के संरक्षक सी बी काब्जा का आज प्रातः 84 वर्ष की आयु में देहावसान हो गया । वे काफी समय से अस्वस्थ थे तथा होशंगाबाद के नर्मदा हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा था
उपचार के दौरान ही उनकी ह्रदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई । उनके आकस्मिक निधन पर राष्ट्रीय कला एवं काव्य मंच, अखिल भारतीय साहित्य परिषद , म प्र जन चेतना लेखक संघ , मानसरोवर साहित्य समिति , वरिष्ठ नागरिक मंच , युवा पत्र लेखक मंच , संकल्प , गांधी विचार मंच , समर समागम , तिरंगा , युवा प्रवर्तक विचार मंच  आदि साहित्यिक , सांस्कृतिक , सामाजिक व वैचारिक संस्थाओं ने शोक व्यक्त करते हुए श्री चतुर्भुज काब्जा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है ।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!