मास्क नहीं डबल मास्क आज की आवश्यकता: पाराशर

Post by: Poonam Soni

डबल म्यूटेंट वायरस से मुकाबले के लिये डबल सावधानी की जरूरत

वैक्सीन लगवाने के बाद भी नहीं छोड़ें मास्क का उपयोग करना

मनोज सरियाम के मार्गदर्शन में विशेष जागरूकता कार्यक्रम

इटारसी। तू डाल-डाल, मैं पात-पात की कहावत के अनुसार वर्तमान में कोविड से बचाव की आवश्यकता है।बहरूपिये वायरस का वर्तमान स्वरूप अत्यंत घातक है और तेजी से फैलने वाला सिद्ध हो रहा है। इससे बचाव के लिये अब डबल तैयारी की जरूरत है। इन बातों को विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर (Science teacher Rajesh Parashar) ने प्रयोगों के प्रदर्शन द्वारा समझाया। जिला पंचायत के सीईओ मनोज सरियाम के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम करते हुये पहले प्रयोग में आदित्य पाराशर के हाथों में सिंगल मास्क बांधकर उसपर कलर का स्प्रे किया गया। कलर ने मास्क को पार करता हुए हाथ की त्वचा को रंगीन कर दिया। अब दो मास्क को एक के उपर एक रखकर यह प्रयोग दुहराया तो कलर दूसरे मास्क के उपरी भाग तक ही सीमित रहा। राजेश पाराशर ने बताया कि नाक और मुंह को ठीक प्रकार से कव्हर करने वाले डबल मास्क लगाकर वायरस के मुंह और नाक में प्रवेश को रोका जा सकता है। श्री पाराशर ने संदेश दिया कि अगर घर पर मिल्कमेन, होम डिलेवरी कर्मचारी, इलेक्ट्रीशियन या कोई परिचित आता है तो उनको उचित प्रकार से मास्क लगे रहने पर भी यथासंभव दूरी बनाकर बात करें एवं इस दौरान घर के सभी सदस्य मास्क लगा कर रखें। इस सावधानी से दोनों पक्ष संक्रमण से बच सकेंगे। प्रयोगों के प्रदर्शन में एम एस नरवरिया के संयोजन में कैलाश पटैल, हरीश चौधरी ने सहयोग किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!