डीएफओ के मार्गदर्शन में एसडीओ ने देर रात पहुंचकर की कार्रवाई
होशंगाबाद/पिपरिया। सामान्य वन मंडल के डीएफओ लालजी मिश्रा (DFO Lalji Mishra) के मार्गदर्शन में सोहागपुर एसडीओ रचना शर्मा (SDO Rachna Sharma) और उनकी टीम ने देर रात पिपरिया मे एक तौल कांटे पर खडी दो ट्रेक्टर ट्रालियो को जब्त उसमें रखी अर्जुन के पेड की लकडी बरामद की।तत्सबंध मे डीएफओ लालजी मिश्रा ने बताया कि देर रात सूचना मिलने पर सोहागपुर एसडीओ रचना शर्मा, वन परिक्षेत्र अधिकारी रजित द्विवेदी, सहित अन्य वन कर्मियों को रवाना किया गया। मामला बुधवार की रात का बताया जा रहा है, देर रात ग्राम हथवास मे किसी जायसवाल के तौल कांटे मे दो ट्रेक्टर ट्राली आकर खडी हुई, जिसमे अर्जुन के पेडो की लकडिया भरी हुई थी। ट्रेक्टर ड्राइवर ट्रेक्टर ट्रालियो को रात मे वही छोडकर चले गये।इसी बीच वन विभाग को सूचना मिलने पर देर रात सोहागपुर सामान्य वन मंडल की एसडीओ रचना शर्मा और रेंजर रजित द्विवेदी पिपरिया गतंवय जगह पर पहुचे और दोनो ट्रेक्टर ट्रालियो को लकडी सहित जब्त किया।इस सबंध मे कृष्णा धर्म काँटा के संचालक ने वन विभाग के अधिकारियों को बताया कि ना जाने कौन इन ट्रेक्टर ट्रालियो को खडी करके चला गया उसे नही मालूम। इधर वन विभाग ने दोनो ट्रेक्टर ट्रालियो को जब्त कर उनहे वनखेडी वनमंडल कार्यालय परिसर मे भिजवा दिया गया है। दोनो ट्रेक्टर ट्रालियो के सबंधितो के विरुद्ध वन अधिनियम की धाराओ के अपराध दर्ज किया गया है। इस दौरान 1,967 घनमीटर लकडी जब्त की गई है।