दिन में तप रही धूप, शाम को पडऩे लगी गुलाबी ठंड

Post by: Poonam Soni

इटारसी। मौसम का मिजाज अब नरम हो गया है। दिन में भले ही धूप पड़ रही है, लेकिन उसका तेज कम हुआ है और शाम ढलते ही गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है।
शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) से सर्द ऋतु का अहसास होने लगा है। मौसम का मिजाज अब नरम हो गया है। दिन में धूप तो पड़ रही है, लेकिन उसका तेज कम हो गया है और शाम ढलते ही गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। सुबह की गुनगुनी धूप भी भाने लगी है। आज सूर्य का तेज कम रहा और धूप में कमी महसूस की गई।

रात का मौसम हुआ ठंडा
पिछले दिनों हुई बारिश (Barish) से मौसम में बदलाव आ गया है और मौसम में ठंडक घुलने लगी है। रात को हल्की ठंड महसूस होने लगी है। जैसे-जैसे रात ढलती है ठंड का अहसास बढ़ता जाता है। ओस की बूंदे भी सुबह-सुबह घास पर दिखने लगी हैं। सर्द मौसम होने से मौसमी बीमारी भी बढऩे लगी है। अस्पताल और मेडीकल दुकानों में लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक पहाड़ों में बर्फबारी शुरू हो गई है। हवा भी उत्तरीय हो रही है। रात ढलने के साथ ही जिस तरह से ठंड का अहसास हो रहा है। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखी जा सकेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!