इटारसी। यदि नगर पालिका (Nagarpalika) से संबंधित जल, सफाई और ऐसी ही किसी समस्या से आप परेशान हैं और सुनवाई नहीं हो रही है तो आपको नगर पालिका के वाट्सअप नंबर पर मैसेज भेजने से इस समस्या का समाधान हो जाएगा। नगर पालिका ने इसके लिए एक वाट्सअप नंबर जारी किया है। यह नंबर गुरुवार से काम करना प्रारंभ कर देगा।
यदि आपके यहां कई दिनों तक कचरा नहीं उठाया जा रहा है। आपकी गली में सफाई नहीं हो रही है, नालियों में मलबा भरा पड़ा है, कचरे की गाड़ी आपके यहां नहीं आ रही है, आपके यहां नलों में पानी नहीं आ रहा है, सड़कों पर नालियों का पानी बह रहा है या ऐसी ही नगर पालिका से संबंधित कोई समस्या है तो आप नगर पालिका के वाट्सअप नंबर 9424924958 पर फोटोग्राफ्स के साथ मैसेज कर सकते हैं। नगर पालिका द्वारा यह कहा जा रहा है कि वाट्सअप नंबर पर मैसेज मिलने के बाद उस समस्या का निराकरण किया जाएगा।